कुल्लू: 18 विदेशी पर्यटकों समेत 45 लोगों को किया रेस्कयू

कुल्लू : 18 विदेशी पर्यटकों समेत 45 लोगों को किया रेस्कयू

कुल्लू : कुल्लू में 18 विदेशी पर्यटकों समेत 45 लोगों को वीरवार (27 सितम्बर) को रेस्कयू किया गया। इनमें 9 विदेशी पर्यटक जर्मनी के हैं इन्हें सरचू कैंप से कुल्लू लाया गया है। बताया जा रहा है कि राक्षी ढांक में अभी भी 22 लोग फंसे हुए हैं जबकि छतड़ू में करीब 135 लोग फंसे हुए हैं। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, लाहौल स्पीति और चंबा जिले में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने का सेना का अभियान तीसरे दिन भी जारी है।

सेना से मिली जानकारी के मुताबिक लाहौल स्पीति जिले में चंद्रताल झील पर 10 महिलाएं और तीन बच्चे फंसे हुए हैं। फंसे हुए लोगों को फूड पैकेट से खाना दिया जा रहा है। रक्षा मंत्रालय ने बड़ी राहत देते हुए रोहतांग टनल से सभी निजी वाहनों को गुजरने की अनुमति दे दी है। दो दिन तक सभी वाहन रोहतांग टनल से होकर गुजर सकेंगे। चंबा के होली में फंसे बच्चों को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है। ये बच्चे अध्यापकों के साथ जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने गए थे लेकिल भारी बारिश के चलते यहां फंस गए।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *