शिमला विधायक सुरेश भारद्वाज भारद्वाज

चंबा : होली में फंसे विद्यार्थियों को सुरक्षित निकालने के शिक्षा मंत्री के निर्देश

चम्बा : चम्बा जिला के भरमौर उपमण्डल के राजकीय पाठशाला होली में चल रही प्राथमिक पाठशालाओं की खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे 399 लड़कों, 417 लड़कियों व उनके साथ गए लगभग 400 कर्मचारियों को सुरक्षित निकालने के लिए उपायुक्त चम्बा को शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज निर्देश जारी किए हैं। ये विद्यार्थी व कर्मचारी सड़क मार्ग अवरूद्ध होने के कारण होली में फंस गए हैं।

भारद्वाज को खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे विद्यार्थी के अभिभावक ने दूरभाष पर सूचना दी थी कि होली क्षेत्र के लिए सड़क सुविधा अवरूद्ध होने के कारण प्रतियोगिता में भाग ले रहे विद्यार्थियों को कठिनाई आ रही है। उन्होंने इसी के मद्देनजर उपायुक्त को यह निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने उपायुक्त को प्रतियोगिता में भाग ले रहे विद्यार्थियों और स्टाफ के ठहरने व भोजन इत्यादि के उचित प्रबन्ध करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने चम्बा के शिक्षा उप निदेशक को भी निर्देश दिए हैं कि जब तब इन बच्चों व कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर नहीं निकाला जाता, तब तक वे उन्हीं के साथ होली में रहें।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *