प्रदेश में मौसम के फिर बिगड़ने की संभावना

प्रदेश में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, मौसम की स्थिति को ध्यान में रख ही लें यात्रा का निर्णय

शिमला: अगले दो दिनों में प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विज्ञान शिमला ने 22 से 24 सितंबर तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में 26 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है।

राजस्व विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं तथा नदी व नालों का जल स्तर भी बढ़ सकता है, जिसमें असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।  भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं तथा नदी व नालों का जल स्तर भी बढ़ सकता है, जिसमें असुविधा का सामाना करना पड़ सकता है।

इसके मद्देनजर विभाग द्वारा सभी को सलाह दी जाती है कि इस दौरान पूरी सावधानी बरतें तथा विशेषकर ट्रैकर्ज व यात्रियों, जो ऊंचे क्षेत्रों की यात्रा करने चाहते हैं, उनसे अनुरोध है कि मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ही यात्रा का निर्णय लें।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *