ऑनलाइन घटना प्रतिक्रिया प्रणाली प्रशिक्षण और रासायनिक आपदाओं पर बैठक आयोजित

आपदा प्रबन्धन जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

  • प्रतिभागी 29 सितम्बर तक अपनी प्रविष्ठियां करवा सकते हैं जमा

शिमला: प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और जिला आपदा प्राधिकरण शिमला-समर्थ 2018 के अंर्तगत आपदा न्यूनिकरण के लिए अन्तरराष्ट्रीय दिवस 13 अक्तूबर को मनाया जा रहा है। यह जानकारी आज प्राधिकरण के प्रवक्ता ने दी।

उन्होंने बताया कि आपदा प्रबन्धन जागरूकता अभियान के तहत तीन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयेाजन किया जा रहा है जिसके लिए प्रतिभागी 29 सितम्बर, 2018 तक अपनी प्रविष्ठियां जमा करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिताएं स्टोरी ऑफ रिसिलेंस, डिजास्टर रिस्क रिडक्शन लीडरशीप अवार्ड तथा डिवलेपमेंट ऑफ ईनोवेटिव प्रोटोटाइप हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में पहले, द्वितीय और तृतीय विजेता को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता के संबध मे अधिक जानकारी व आवेदन प्राप्त करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार www.hpsdma.nic.in/samarth.html पर तथा टॉल फ्री नम्बर 1070 पर जानकारी प्राप्त  कर सकते है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *