17 अक्तूबर को हरिपुरधार में लगेगा आयुष चिकित्सा शिविर

शिमला: भट्टाकुफर में 17 सितम्बर को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

शिमला: भट्टाकुफर में 17 सितम्बर को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

शिमला: भट्टाकुफर में 17 सितम्बर को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

शिमला: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैदान, भट्टाकुफर (कमलानगर) जिला शिमला में 17 सितम्बर को नि:शुल्क बहु विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने आज यहां इस शिविर की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज भी हिस्सा लेंगे।  उन्होंने बताया कि इस शिविर का आयोजन जिला प्रशासन शिमला, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश द्वारा किया जाएगा। शिविर प्रातः 9 बजे आरंभ होगा।

उन्होंने बताया कि शिविर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच से संबंधित विभिन्न रोग विशेषज्ञ द्वारा सेवाएं प्रदान की जाएंगी। शिविर में आयुर्वेद विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा भी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उपायुक्त ने जिला के वरिष्ठ अधिकारियों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिये।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *