शिमला: अतिक्रमण पर कार्रवाई के दौरान तहबाजारियों व दुकानदारों में जमकर हंगामा

  • भारी हंगामे के बीच दुकानदार ने पुलिस की मौजूदगी में जब्त किया सामान उठाया
भारी हंगामे के बीच दुकानदार ने पुलिस की मौजूदगी में जब्त किया सामान उठाया

भारी हंगामे के बीच दुकानदार ने पुलिस की मौजूदगी में जब्त किया सामान उठाया

शिमला: अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के दौरान लोअर बाजार में आज तहबाजारियों व दुकानदारों ने जमकर हंगामा किया। नगर निगम ने जैसे ही दुकानदारों का सामान जब्त किया तो दुकानदार निगम कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की पर उतर आए। वहीं बताया जा रहा है कि इस दौरान हुए भारी हंगामे के बीच उक्त दुकानदार ने पुलिस की मौजूदगी में जब्त किया गया सामान उठा लिया। हालांकि निगम के लॉ अधिकारी जोगेंद्र चौहान दुकानदार को ऐसा करने से रोकते रहे लेकिन दुकानदार ने गाड़ी से सारा सामान निकाला लिया, जिस पर नगर निगम आयुक्त की ओर से एस.पी. शिमला को मामले में उचित कार्रवाई करने को पत्र लिखा है। वहीं दुकानदारों ने आरोप लगाया कि कुछ लोगो पर ही कार्यवाही क्यों की जा रही है सब पर क्यों नही।

तहबाजारी इंस्पैक्टर ओ.पी. ठाकुर ने बताया कि बुधवार को लोअर बाजार में पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई की गई है। इस दौरान दुकानदार द्वारा जब्त किया गया सामान उठा लिया गया है, साथ ही कर्मचारियों के साथ हाथापाई की गई है, जिसकी शिकायत आयुक्त से की गई है। इस पर आयुक्त ने एस.पी. को पत्र लिखकर मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *