शिमला में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए बदलाव करने का निर्णय

शिमला : 12 घंटे बाद खुला नेशनल हाईवे-5, प्रदेश में 10 सितंबर तक बारिश रहने का पूर्वानुमान

 शिमला : शिमला में भारी बारिश के बाद नैशनल हाईवे-5 पर भट्टाकुफर के पास मंगलवार को भूस्खलन के चलते हाईवे बंद हो गया। जिसके चलते राजधानी शिमला में नेशनल हाईवे-5 पर भट्ठाकुफर के पास मलबा गिरने से सेब से लदे सैकड़ों ट्रक घंटों फंसे रहे। जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात 1 बजे भट्ठाकुफर-ढली मार्ग पर हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी सनान के पास भूस्खलन के कारण भारी मलबा सड़क पर आ गिरा, जिससे भट्ठाकुफर सड़क मार्ग बंद हो गया था। लेकिन वहीं भूस्खलन के चलते 12 घंटे बाद यह हाईवे बहाल हो पाया। इसके बाद एनएचआई ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी से मलबा हटाया गया। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 10 सितंबर तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहने का पूर्वानुमान लगाया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *