“शिक्षक दिवस” सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली कॉलेज में होगा आयोजित, प्रदेश के 13 शिक्षक होंगे सम्मानित

“शिक्षक दिवस” सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली कॉलेज में होगा आयोजित, प्रदेश के 13 शिक्षक होंगे सम्मानित

  • तीन शिक्षक एक्सट्रा ऑर्डिनरी कार्य के लिए होंगे सम्मानित
  • दिल्ली में राष्ट्रपति करेंगे प्रदेश के तीन अध्यापकों को राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित

शिमला: इस बार “शिक्षक दिवस” सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली कॉलेज के सभागार में आयोजित किया जाएगा। इस बार पांच सितंबर यानि शिक्षक दिवस का आयोजन राजभवन में नहीं होगा। देखा जाये तो अभी तक शिक्षक दिवस राजभवन में मनाने की परम्परा रही है। लेकिन जानकारी अनुसार राज्यपाल आचार्य देवव्रत हिमाचल से बाहर हैं और इसे देखते हुए संजौली कॉलेज में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें प्रदेश के 13 शिक्षकों को अवॉर्ड दिए जायेंगे। इसके अतिरिक्त तीन शिक्षकों को एक्सट्रा ऑर्डिनरी कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली में प्रदेश के तीन अध्यापकों को राष्ट्रीय अवॉर्ड भी मिलेगा, जिन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सम्मानित करेंगे।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *