चौथा जन मंच सफलतापूर्वक आयोजित, प्रदेशभर से करीब 3600 मामले प्राप्त

  • चम्बा : जन मंच के दौरान आए 461 मामलों में से अधिकतर का मौके पर ही निपटारा

चम्बा : ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की समस्याओं के समाधान पर अतिरिक्त बल देने के लिए जन मंच कार्यक्रम आरम्भ किया है। वह आज चम्बा जिले के कोहलारी पंचायत में जन मंच कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को अधिकतम रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास कर रही है, जिसके लिए विभिन्न योजनाएं आरम्भ की गई है। प्रदेश में पन बिजली क्षमता का दोहन करने के लिए प्रयास किए जा रहे है तथा इस क्षेत्र में रोजगार की व्यापक सम्भावनाएं मौजूद है। उन्होंने कहा कि सरकार ने वृद्धावस्था पैंशन प्राप्त करने के लिए आयु सीमा कम कर दी है तथा इसे 1 लाख से अधिक पैंशन प्राप्त करने वाले लोग लाभान्वित हुए है। उन्होंने कहा कि सरकार डाक्टरों तथा अध्यापकों के रिक्त पदों को चरणबद्ध तरीके से भर रही है।

जन मंच के दौरान आए 461 मामलों में से अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग द्वारा 54 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित किए गए। विधायक पवन नैयर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

  • लाहौल स्पीति:  54 मामले प्राप्त

लाहौल स्पीति: शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने लाहौल स्पीति ज़िले के सिसु में जन मंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ग्रामीण-शहरी आवास योजना के अन्तर्गत 1800 घरों का निर्माण किया गया हैं तथा गरीब परिवारों को उनके घरों की मुरम्मत के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने ग्रामीण निर्धनों के लिए 7385 घरों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें से 4522 घरों का निर्माण पहले ही किया जा चुका हैं।

इस कार्यक्रम में कुल 54 मामले आए थे। कार्यक्रम के अन्तर्गत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया तथा लोगों के स्थायी हिमाचली प्रमाण पत्र दिए गए। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति जनजाति, अल्पंसख्यक प्रमाण पत्र, लाईसेंस तथा आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई।

  • ऊना: 400 मामले प्राप्त, 134 निपटारा

ऊना: कृषि मंत्री डॉ. राम लाल मारकण्डा ने ऊना ज़िले के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के अम्ब में जन मंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जीका की मदद से 1100 करोड़ रुपये की नई योजनाएं प्रदेश में शीघ्र आरम्भ की जाएगी, जिससे गैर मौसमी सब्जियों के उत्पादन को बड़े पैमान पर बल मिलेगा। यह परियोजना वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने में सहायक होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सोलर उठाऊ सिचांई योजना को प्रोत्साहित करने के लिए 240 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि अम्ब के नजदीक टकारला में 5.5 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक विपणन यार्ड स्थापित किया जा रहा है जिससे लोगों को न केवल अपने उत्पाद का बेहतर मूल्य प्राप्त हो सकेगा, बल्कि उन्हें अपने घर-द्वार पर अपने उत्पाद बेचने की सुविधा मिलेगी।

कार्यक्रम के दौरान 120 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित किए गए तथा चिकित्सीय शिविर का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान 400 मामले आए थे जिसमें से 134 मामलों का निपटारा मौके पर किया गया। विधायक बलबीर चौधरी ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

  • बिलासपुर : 389 मामले पंजीकृत

बिलासपुर : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने बिलासपुर ज़िले के कुठेड़ा में जन मंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि जन मंच कार्यक्रम लोगों की समस्याओं का उनके घर-द्वार पर समाधान करने में प्रभावी साबित हुआ है तथा सरकार ने सभी विभागों के अधिकारियों की इसमें उपस्थिति सुनिश्चित बनाई है, जिससे की अधिकतम लोग लाभान्वित हो सकें।

उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है तथा मुख्यमंत्री इसकी स्वयं निगरानी कर रहे हैं, जो कि राज्य सरकार की प्रदेश के लोगों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

कार्यक्रम के अन्तर्गत 389 मामले पंजीकृत किए गए तथा इनमें से अधिकतम का समाधान कर दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान 150 लाभार्थी महिलाओं को गैस कनेक्शन, 918 क्रेडिट कार्ड तथा 98 डिजिटल राशन कार्ड भी वितरित किए गए। विभिन्न अन्य प्रमाण पत्र जैसे आधार, इन्तकाल, बागवानी तथा बेरोज़गारी से सम्बन्धित प्रमाण पत्र भी इस अवसर पर वितरित किए गए। इस अवसर पर आयोजित चिकित्सा शिविर में मुफ्त दवाईयां वितरित की गई तथा लगभग 1000 लोगों की चिकित्सा जॉंच की गई। विधायक सुभाष ठाकुर, राजेन्द्र गर्ग भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

  • कुल्लू : 10 पंचायतों के 85 मामले, 67 का मौके पर निपटारा

कुल्लू : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कुल्लू ज़िले के मनाली में जन मंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की सोच के मुताबिक राज्य सरकार देश के प्रत्येक नागरिक को 2022 तक आवास सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 तक प्रदेश की 70,000 चिन्हित महिलाओं को गैस कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे।

इस कार्यक्रम में 10 पंचायतों के 85 मामले आए थे, जिसमें से 67 का मौके पर निपटारा किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र की 128 महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा कार्ड तथा 93 विभिन्न प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर भारी संख्या में लोगों ने एलोपैथिक और आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविरों में भाग लिया। विधायक सुरेन्द्र शौरी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

  • मंडी : 181 मामले, जिनमें से 144 का मौके पर समाधान

मंडी : उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने मंडी ज़िले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के थाल्टुकोर में जन मंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि जन मंच ने शासन को एक नई दिशा दी है तथा इससे विभिन्न सरकारी विभागों की कार्यप्रणाली में गुणात्मक परिवर्तन आया है।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 181 मामले आए थे, जिनमें से 144 का मौके पर समाधान किया गया। इस अवसर पर उन्होंने महिला लाभार्थियों को गैस कनेक्शन भी वितरित किए। विधायक जवाहर ठाकुर ने इस अवसर पर अपने विचार रखे।

  • जिला शिमला : 116 प्रार्थना प्राप्त, 68 मामलों का मौके निपटारा

शिमला: परिवहन एवं वन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने शिमला ज़िले के रोहड़ू उपमण्डल के सन्दासू में जन मंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में 116 प्रार्थना पत्र आए थे, जिसमें से 68 मामलों का निपटारा मौके पर किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए समर्पण और प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। प्रत्येक माह जन मंच आयोजित करने का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समयबद्ध निपटारा करना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सन्दासू तथा इसके आस पास की ग्राम पंचायतों की बिजली समस्याओं के समाधान के लिए शिमला में  बिजली बोर्ड के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर क्षेत्र के 15 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित किए गए तथा 103 अन्य गैस कनेक्शनों का इस अवसर पर उनके द्वारा अनुमोदन किया गया। विधायक मोहन लाल ब्राक्टा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

  • हमीरपुर : 98 मामले प्राप्त, 36 का मौके पर निपटारा

हमीरपुर : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल ने हमीरपुर जिला के नाल्टी में जन मंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राज्य सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण तथा प्रदेश के सम्पूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नई पेयजल योजनाओं तथा पुरानी योजनाओं के उद्धार के लिए पर्याप्त बजटीय प्रावधान किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मॉनसून के समाप्त होने के बाद सड़कों के रख-रखाव का कार्य किया जाएगा।

इस अवसर पर 98 मामले प्राप्त हुए, जिसमें से 36 का मौके पर निपटारा किया गया तथा शेष मामलों को 10 दिनों के भीतर निपटाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर आयोजित चिकित्सा शिविर में 394 लोगों का चिकित्सा परीक्षण किया गया तथा विभिन्न प्रमाण पत्र व कार्ड भी वितरित किए गए। सांसद अनुराग ठाकुर तथा विधायक नरेन्द्र ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Pages: 1 2

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *