ठियोग: मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण

ठियोग:- आगामी सामान्य लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण हेतु प्रतिनियुक्त अभिहित कर्मचारियों को उप-मण्डलाधिकारी (ना.) कार्यालय ठियोग के सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। दो चरणों में दिये गये इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ठियोग निर्वाचन क्षेत्र के समस्त मतदान केन्द्रों में तैनात किये गये 161 अभिहित अधिकारियों नें भाग लिया। प्रषिक्षण कार्यक्रम में निर्वाचन कानूनगो प्रदीप शर्मा नें दो माह तक चलने वाले मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण के सम्बन्ध में उनके दायित्व के बारे विस्तार से अवगत करवाया। गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार 1 सितम्बर से 31 अक्तुबर तक पूरे दो माह में मतदाता सूचियों को पुनरीक्षण होना है।

मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित बनाने व नये पात्र नागरिकों के नाम सूची में पंजीकृत करवाने हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र में दावे व आक्षेप प्राप्त किये जायेंगे। वर्तमान मतदाता सूची का प्रारूप 1 सित्मबर को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अभिहित अधिकारी व बीएलओ के पास तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकाकारी (एसडीएम) का कार्यालय में जन-साधारण के निरीक्षण के लिए प्रकाशित किया जायेगा। पुनरीक्षण की अवधि के दौरान पात्र इच्छुक नागरिक जिनकी आयु 1 जनवरी, 2019 को या इससे पूर्व 18 वर्ष को पूरी होनी है अथवा हो चुकी है, अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करवाने हेतु मतदान केन्द्र में अभिहित अधिकारी के पास अथवा निर्वाचन कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *