हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने को केंद्र सरकार ने 1892 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को दी मंजूरी

शिमला :  हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने 1892 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा कि पहली बार हिमाचल के लिए एडीबी के सहयोग से 1812 करोड़ रुपये का इतना बड़ा प्रोजेक्ट आया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नियम 130 के तहत सदन में पर्यटन नीति को लेकर हुई चर्चा को जवाब देते हुए यह बात कही। मुख्यमंत्री ने सदन को बताया कि प्रदेश सरकार ने इस प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार को एशियन विकास बैंक से फंडिंग के लिए भेजा था, जिसे केंद्र ने मंजूर कर लिया है। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रदेश के अनछुए क्षेत्रों में पर्यटन को विकसित किया जाएगा।

आज तक इससे बड़ा प्रोजेक्ट नहीं आया। मनाली और रोहतांग के बीच ज्वॉय राइड जैसी परियोजनाएं भी शुरू की जाएंगी। प्रदेश में सबसे बड़ा हवाई अड्डा मंडी में बनाया जा रहा है, जहां बड़े प्लेन उतरेंगे। यही प्रदेश की एयर कनेक्टिविटी को भी दुरुस्त करेगा। बगैर कनेक्टिविटी के पर्यटन को बढ़ावा देना संभव नहीं है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *