मंडी/सुंदरनगर : पेड़ के मालिकाना हक को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

मंडी/सुंदरनगर : प्रदेश के मंडी जिले के उपमंडल उपमंडल सुंदरनगर के चरखड़ी (निहरी)  में छोटे भाई ने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी को बीएसएल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सूचना अनुसार  सोमवार को निहरी के चरखड़ी गांव में जमीन पर एक पेड़ के मालिकाना हक को लेकर दो भाईयो में विवाद हो गया, जिस पर छोटे भाई ने तैश में आकर बड़े भाई पर डंडे से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया और घटना स्थल से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों भाइयो में लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा था। सोमवार शाम पंचायत में फैसला चल रहा था। इस दौरान गलगल के पेड़ के लिए दोनों भाइयो में बहस हो गई। इसमें छोटे भाई पदम देव पुत्र स्व. धनी राम ने बड़े भाई से कहा कि लंबे समय से वह पेड़ से गलगल तोड़ रहा है। इस पर बड़े भाई ओम प्रकाश ने कहा कि घर में मौजूद माता को इस के बारे में पूछा जाए तो सभी ने माता से पूछने का फैसला लिया। जैसे ही घर में बीमार माता के सामने सभी पहुंचे, उस समय छोटे भाई पदम देव (42) ने बड़े भाई ओम प्रकाश (56) पर डंडे से हमला कर उसे घायल कर दिया।

वहां पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत निहरी अस्पताल पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया। इसके बाद देर रात ओम प्रकाश ने शिमला में दम तोड़ दिया। भाई की मौत की सूचना मिलते ही छोटा भाई पत्नी संग घर से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उन्हें सुंदरनगर बस स्टैंड पर दबोच लिया। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा और डीएसपी सुंदरनगर तरनजीत सिंह मामले की छानबीन को स्वयं घटना स्थल पर पहुँचे और तथ्य जुटाए। आरोपी अब पुलिस ने हिरासत में है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *