ताज़ा समाचार

हिमाचल में धूमधाम से मनाया ईद-उल-अजहा, देश-प्रदेश की शांति के लिए मांगी गई दुआएं

शिमला: राजधानी शिमला समेत प्रदेशभर में बुधवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। ये त्यौहार कुर्बानी और आपसी सौहार्द का संदेश देता है। हिमाचल की मस्जिदों में सुबह नमाज अदा की गई और और देश-प्रदेश के लिए अमन शांति की दुआएं मांगी। लोगों ने एक-दूसरे के गले मिल कर ईद की बधाई दी। रदेश भर में मुसलमानों ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज अदा की।

शिमला शहर में ईदगाह, जमा मस्जिद सहित छोटा शिमला, कुतुब मस्जिद संजौली में हजारों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अदा की। खास कर केरल में हुई तबाही को लेकर भी दुआएं मांगी। जामा मस्जिद के इमाम कारी मुहम्मद इस्लाम ने कहा कि जिस तरह से केरल में बाढ़ आई है, वहां लोग परेशानी में हैं। मौलाना ने सभी से केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद का आह्वान भी किया। उधर इस मौके पर मुस्लिम समुदाय ने प्रदेश वासियों को ईद की बधाई दी।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *