शिमला: कोरम पूरा न होने के चलते महापौर-उप महापौर का चुनाव कल तक के लिए स्थगित

शिमला : नगर निगम ने बिजली पर लगने वाले सैस को किया दोगुना, व ग्रीन फीस को दी मंजूरी

शिमला : शिमला नगर निगम ने बिजली पर लगने वाले सैस को दोगुना कर दिया है। महापौर कुसुम सदरेट की अध्यक्षता में हुई वित्त संविदा एवं योजना समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। अब तक निगम प्रशासन प्रति यूनिट दस पैसे सैस वसूल कर रहा था। अब यह सैस दोगुना यानि 20 पैसे प्रति यूनिट की दर से वसूला जाएगा। बैठक में निगम प्रशासन ने तर्क दिया कि कई सालों से सैस में इजाफा नहीं किया गया है।

वहीं बिजली बोर्ड हर साल दरों में बढ़ोतरी कर रहा है। ऐसे में अब प्रति यूनिट 20 पैसे सैस वसूला जाना चाहिए। एफसीपीसी की मंजूरी के बाद अब इन प्रस्तावों को अंतिम मुहर के लिए मासिक बैठक में रखा जाएगा।

वहीं बाहरी राज्यों के वाहनों को शहर में एंट्री पर अब ग्रीन फीस चुकानी होगी। दोपहिया वाहनों से पांच सौ रुपये जबकि बाकी वाहनों से 1500 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। शहर में आने वाली बाहरी राज्यों की बसों से भी शुल्क वसूला जाएगा।

मेयर कुसुम सदरेट ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली से मिलने वाले सैस को दोगुना किया गया है। तो वहीं उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न वार्डों के विकास के लिए करीब 11 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *