कांगड़ा: बड़ा भंगाल के लिए हैलीकॉप्टर के जरिए पहुंचाया राशन : उपायुक्त संदीप कुमार

धर्मशाला: कांगड़ा जिला के बड़ा भंगाल के लिए चम्बा से हैलीकॉप्टर के जरिए राशन और अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचाई गई हैं। यह जानकारी उपायुक्त संदीप कुमार ने देते हुए बताया कि दिनभर हैलीकॉप्टर की 4 उड़ानों में 10.90 क्विंटल राशन बड़ा भंगाल के लिए भेजा गया है। गौरतलब है कि बीते दिनों मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला में बैठक के दौरान बड़ा भंगाल के लिए राशन की आपूर्ति की स्थिति का जायजा लेते हुए वहां हैलीकॉप्टर के जरिए राशन भेजना सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पिछले हफ्ते भी चम्बा से हैलीकॉप्टर के जरिए बड़ा भंगाल के लिए राशन और अन्य आवश्यक वस्तुएं भेजने का प्रयास किया गया था लेकिन मौसम खराब होने के कारण हैलीकॉप्टर की उड़ान संभव नहीं हो सकी थी।

इसके बाद कुल्लू के पतलीकूहल से खच्चर मार्ग से बड़ा भंगाल के लोगों के लिए राशन एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की खेप भेजी गई थी। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक कांगड़ा नरेंद्र धीमान ने बताया कि मौसम अनुकूल होने पर शुक्रवार को भी राशन भेजने के लिए हैलीकॉप्टर उड़ान भरेगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *