स्‍वच्‍छता पखवाड़े का आयोजन हमारे प्रधानमंत्री द्वारा शुरु की गई एक अनूठी पहल : अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्‍द लाल शर्मा

  • एसजेवीएन  में स्‍वच्‍छता पखवाड़े का आयोजन
  • कंपनी के सभी कार्यालयों में कर्मचारियों को शपथ दिलाने के साथ हुई पखवाड़ा गतिविधियों की शुरूआत
  •  कारपोरेट कार्यालय में अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्‍द लाल शर्मा द्वारा दिलाई गई शपथ 
  • यदि हर नागरिक पूरी निष्ठा से इस मिशन से जुड़ जाए तो स्‍वच्‍छ भारत के लक्ष्य को किया जा सकता है प्राप्‍त : अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्‍द लाल शर्मा
  • स्‍वच्‍छता के संदेश का प्रचार-प्रसार को प्रेरणादायक संभाषण व प्रतियोगिताएं आयोजित करेगा एसजेवीएन
  • गतिविधियों में : पौधारोपण अभियान, निबंध लेखन प्रतियोगिताएं, मंदिरों, विरासत भवनों जैसे प्रतिष्ठित स्‍थलों का अंगीकरण, ग्रामों, सार्वजनिक स्‍थलों का अंगीकरण, ग्रामीण स्‍कूलों में शौचालयों का निर्माण आदि करना शामिल
  • एसजेवीएन द्वारा शिमला के झाकड़ी गांव में 10 लाख लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाला सीवरेज उपचार संयंत्र बनवाया जा चुका है, भारत सरकार के खुले में शौच मुक्‍त मिशन के अंतर्गत यह परियोजना 12 करोड़ से अधिक की लागत से निर्मित की गई है जिससे गांव के एक हजार निवासी हुए हैं लाभान्वित
  • कार्यक्रम में निदेशक (वित्‍त) अमरजीत सिंह बिन्‍द्रा, निदेशक (सिविल) कंवर सिंह व मुख्‍य सतर्कता अधिकारी श्‍याम सिंह नेगी व अन्‍य कर्मचारी एवं अधिकारी रहे उपस्थित
एसजेवीएन में स्‍वच्‍छता पखवाड़े का आयोजन

एसजेवीएन में स्‍वच्‍छता पखवाड़े का आयोजन

शिमला: एसजेवीएन अपने सभी कार्यालयों और परियोजनाओं में 16 से 31 अगस्‍त तक स्‍वच्‍छता पखवाड़ा मना रहा है, जिसके अंतर्गत स्‍वच्‍छ भारत के मिशन को बड़े पैमाने पर प्रचारित और बढ़ावा देने के लिए अनेकों गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। पखवाड़ा गतिविधियों की शुरूआत आज कंपनी के सभी कार्यालयों में कर्मचारियों को शपथ दिलाने के साथ हुई। कारपोरेट कार्यालय में अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्‍द लाल शर्मा  द्वारा शपथ दिलाई गई।  इस अवसर पर निदेशक (वित्‍त) अमरजीत सिंह बिन्‍द्रा, निदेशक (सिविल) कंवर सिंह तथा मुख्‍य सतर्कता अधिकारी श्‍याम सिंह नेगी अन्‍य सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों सहित उपस्थित थे।

उपस्थित कर्मचारियों एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुए अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने कहा कि स्‍वच्‍छता पखवाडे का आयोजन हमारे प्रधानमंत्री द्वारा शुरु की गई एक अनूठी पहल है जिसके माध्‍यम से वह हर भारतवासी को स्‍वच्‍छ भारत मिशन से जोडना चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि यदि हर नागरिक पूरी निष्ठा से इस मिशन से जुड जाए तो स्‍वच्‍छ भारत के  लक्ष्य को प्राप्‍त किया जा सकता है।

स्‍वच्‍छता के संदेश का प्रचार-प्रसार करने के लिए कंपनी प्रेरणादायक संभाषण और प्रतियोगिताएं भी आयोजित करेगी, जबकि कंपनी की परियोजनाओं में भी ऐसी ही गतिविधियां आयोजित किया जाना प्रस्‍तावित है। अन्‍य गतिविधियों में पौधारोपण अभियान, निबंध लेखन प्रतियोगिताएं, मंदिरों, विरासत भवनों जैसे प्रतिष्ठित स्‍थलों का अंगीकरण, ग्रामों, सार्वजनिक स्‍थलों का अंगीकरण, ग्रामीण स्‍कूलों में शौचालयों का निर्माण इत्‍यादि शामिल है।

स्‍वच्‍छ भारत के राष्‍ट्रीय मिशन को बढ़ावा देने के लिए एसजेवीएन पहले से ही न केवल अपने प्रचालन वाले क्षेत्रों बल्कि अन्‍य राज्‍यों में भी कई गति‍विधियां शुरू कर चुका है।

इसके अलावा एसजेवीएन ने शिमला जिले के झाकड़ी गांव में 10 लाख लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाला एक सीवरेज उपचार संयंत्र भी बनवाया है। भारत सरकार के खुले में शौच मुक्‍त मिशन के अंतर्गत यह परियोजना रू.12 करोड़ से अधिक की लागत से निर्मित की गई है जिससे गांव के एक हजार निवासी लाभान्वित हुए हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *