सुंदरनगर: दो दिन नहीं होगी पानी की आपूर्ति

शिमला: पानी की आपूर्ति हो सकती है प्रभावित, सभी लोग पानी का करें सदुपयोग व उबालकर ही पियें पेयजल : डीसी शिमला

शिमला: पानी की आपूर्ति हो सकती है प्रभावित, सभी लोग पानी का करें सदुपयोग व उबालकर ही पियें पेयजल  : डीसी शिमला

शिमला: पानी की आपूर्ति हो सकती है प्रभावित, सभी लोग पानी का करें सदुपयोग व उबालकर ही पियें पेयजल : डीसी शिमला

शिमला: भारी बारिश के कारण पानी में गाद आने से शिमला शहर व जिला के अन्य क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने आज यहां कहा कि आग्रह किया कि सभी लोग पानी का सदुपयोग करें और पेयजल उबालकर ही पियें।

उपायुक्त ने कहा कि यदि किसी स्थान पर भूस्खलन या पेड़ गिरने का अंदेशा हो तो वह जगह तुरंत खाली कर दें और जिला आपदा प्रबंधन के आपातकालीन परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबर 1 0 77 पर सूचना दें। अतिरिक्त उपायुक्त शिमला के दूरभाष नंबर 265 7003, उपमंडलाधिकारी शिमला शहरी के दूरभाष नंबर 265 7007 और उपमंडलाधिकारी शिमला ग्रामीण के दूरभाष नंबर 265 7009 पर भी सूचना प्रदान की जा सकती है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि कोई बहुत आवश्यक कार्य ना हो तो घर से कम से कम बाहर निकलें उन्होंने आग्रह किया कि लोग सतलुज नदी, पब्बर नदी और अन्य नदी नालों के किनारों पर ना जाएं क्योंकि भारी बारिश के कारण नदियों में जल बहाव बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के दौरान भी बारिश की संभावना व्यक्त की है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *