लाहौल: डॉ. मारकण्डा ने दिए छोटा धडा सड़क व छतडु पुल की मुरम्मत शीघ्र करवाने निर्देश

लाहौल : गत दिनों लाहौल के छोटा धडा में सड़क की स्थिति तथा छतडु से एक किलोमीटर पहले बने पुल का कृषि, जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. राम लाल मारकण्डा ने निरीक्षण किया। मंत्री ने निरीक्षण के उपरान्त इस सड़क और पुल की स्थिति को बहुत खराब पाया।

डॉ. राम लाल मारकण्डा ने कहा कि इस सड़क और पुल की स्थिति अति दयनीय होने के कारण यातायात बाधित हो रहा है और क्षेत्र के लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह सड़क और पुल स्थानीय प्रशासन के अधीन नहीं हैं तथा इसका रख-रखाव और मुरम्मत बीआरओ द्वारा की जाती है। उन्होंने बीआरओ को पत्र लिखकर तुरन्त इस सड़क और पुल की मुरम्मत के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा भी इस बारे बीआरओ को पत्र लिख कर इस कार्य को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया गया है। उन्होंने इस सड़क को वर्तमान स्थान से दूसरी और परिवर्तित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस सड़क और पुल के कार्य को इसी वर्ष सर्दी के मौसम शुरू होने से पहले पूरा करने के निर्देश भी दिए ताकि क्षेत्र के लोगों को इस सड़क और पुल की वजह से किसी प्रकार की असुविधा न हो।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *