पालमपुर: कृषि विवि पालमपुर में खाली सीटों के लिए वॉक इन इंटरव्यू 8 अगस्त से

पालमपुर: कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में स्नातक और स्नातकोतर स्तर के शैक्षणिक कार्यक्रमों में कुछ सीटें खाली रह गई हैं। इन सीटों को भरने के लिए विवि ने वॉक इन इंटरव्यू रखे हैं। विवि में प्रदेश समेत देश भर के छात्र प्रवेश लेते हैं। इसमें स्नातक प्रवेश परीक्षा-2018 के आधार पर वेटरनरी महाविद्यालय की बीवीएससी और एएच की विभिन्न संवर्ग की खाली पांच सीटों के लिए आठ अगस्त को वॉक इन इंटरव्यू होंगे।

बीएससी ऑनर्स कृषि की विभिन्न संवर्ग की 20 खाली सीटों के लिए नौ अगस्त, मास्टर्स प्रोग्राम प्रवेश परीक्षा-2018 के आधार पर एमएससी कृषि अर्थशास्त्र की एक, एमएससी एंटोमोलॉजी की दो और एमएससी मृदा विज्ञान की खाली एक सीट के लिए आठ अगस्त, मास्टर्स प्रोग्राम प्रवेश परीक्षा-2018 के आधार पर एमएससी जैव रसायन की दो, एमएससी पर्यावरण विज्ञान की एक, एमएससी फूड साइंस और न्यूट्रीशन की पांच सीटों के लिए नौ अगस्त, मास्टर्स प्रोग्राम प्रवेश परीक्षा-2018 के आधार पर विभिन्न संवर्ग की

एमवीएससी एनीमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग की एक, वेटरनरी मेडिसिन की एक और वेटरनरी माइक्रोबायोलॉजी की एक सीट को 10 अगस्त,  बेसिक साइंस महाविद्यालय की मेरिट आधार पर विभिन्न संवर्ग की बीएससी लाइफ साइंसिज की दस और बीएससी फिजिकल साइंसिज की खाली एक सीट के लिए वॉक इन इंटरव्यू 10 अगस्त को होंगे,

जबकि गृह विज्ञान महाविद्यालय की बीटेक फूड टेक्नोलॉजी की एक, बीएससी हॉस्पिटेलिटी और होटल एडमिनिस्ट्रेशन की पंद्रह, बीएससी ऑनर्स कम्यूनिटी साइंस की विभिन्न संवर्ग की 14 खाली सीटों को वॉक इन इंटरव्यू 13 अगस्त को होंगे। कृषि विवि के संयुक्त निदेशक डॉ. हृदय पाल सिंह ने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी विवि की वेबसाइट http://hillagric.ac.in पर अधकि जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *