प्रदेश में तीसरा “जनमंच”: अधिकांश मामलों का मौके पर निपटारा, शेष मामलों की शीघ्र सुनवाई

  • ऊना : 241 मामले प्राप्त जबकि पूर्व प्राप्त 137 मामले भी शामिल, 100 मौके पर निपटाए

जिला ऊना के गगरेट विधानसभा क्षेत्र की भद्रकाली पंचायत में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने की। जन मंच के दौरान 241 मामले प्राप्त हुए, जबकि पूर्व प्राप्त 137 मामले भी शामिल किए गए। इस अवसर पर 100 मामले मौके पर ही निपटाए गए तथा शेष मामलों को शीघ्र कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया। इस अवसर पर मंत्री ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत 100 लाभार्थियों को मुफ्त घरेलू गैस कनेक्शन वितरित किए।

  • कांगड़ा : 269 मामले प्राप्त जबकि जनमंच से पहले 96 मामले प्राप्त, 62 मामले निपटाए

 जिला कांगड़ा के टियारा में जन मंच का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता वन मंत्री गोविन्द सिंह ने की। जन मंच के दौरान कुल 269 मामले प्राप्त किए गए, जबकि जन मंच से पहले 96 मामले प्राप्त किए गए। इस दौरान 62 मामले निपटाए गए तथा मंत्री ने शेष मामलों को 10 दिनों के भीतर निपटाने के आदेश दिए।

इस दौरान हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के अन्तर्गत 12 लाभार्थियों को एलपीजी गैस कुनेक्शन प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त सड़क दुर्घटना में मारे गए दो व्यक्तियों के परिवार सदस्यों को चार-चार लाख रुपये के चैक प्रदान किए गए। इस अवसर पर चिकित्सा स्वास्थ्य जांच तथा रक्तदान शिविर भी आयोजित किए गए।

  • लाहौल-स्पिति : 412 विभिन्न मामले प्राप्त, 403 मामलों का मौके निपटारा

जिला लाहौल-स्पिति के स्पिति उपमण्डल मुख्यालय काजा में जन मंच का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सेजल ने की। जन मंच में 813 लोगों ने भाग लिया, जिसमें 13 पंचायतों को शामिल किया गया। जन मंच के दौरान कुल 412 विभिन्न मामले प्राप्त किए गए, जिनमें से 403 मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया और शेष 9 मामलों पर सम्बन्ध्ति विभागों को त्वरित कार्यवाही करने के आदेश जारी किए। जन मंच में आज प्राप्त 211 मामलों का दस दिनों के भीतर निपटारा करने के आदेश दिए गए।

इस अवसर पर 40 प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। जन मंच के दौरान एलोपैथिक चिकित्सा शिविर में 53 व आयुर्वेद शिविर में 111 लोगों की जांच की गई।

  • किन्नौर : अधिकांश का मौके पर ही निपटारा

जिला किन्नौर का तीसरा जनमंच भावानगर में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने की। जनमंच में निचार उपमंडल की दस पंचायतों को शामिल किया गया था, जिसमें स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं को सरकार तक पंहुचाया व अधिकांश का मौके पर ही निपटारा किया गया। इसके अतिरिक्त खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा निचार उपमंडल की दस गृहणियों को मुफ्त रसोई गैस कनैक्शन प्रदान किए गए व महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी है अनमोल योजना के तहत दो नवजात बच्चियों के नाम वित्त वर्ष 2018-19 के पहली तिमाही में दस-दस हजार की राशी की एफडी प्रदान की गई।

जनमंच में 90 इन्तकाल, विभिन्न प्रकार के लगभग 150 प्रमाण-पत्र, पैन्शन के 10 मामले, 3 कौशल विकास भत्ता, 5 बेरोजगारी भत्ता व 4 का पंजीकरण किया गया, सामाजिक सुरक्षा पैंशन के 3 व मकान के तीन आवेदन प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा 73 मरीजों का रक्तचाप व मधुमेह की जांच कर दवाईंया वितरित की गई। आर्युवेद विभाग द्वारा 94 मरीजों की प्राथमिक जांच कर दवाईंया दी गई। हिमाचल प्रदेश को-ओपरेटिव बैंक द्वारा मौके पर ही दस लाख का आवास ऋण स्वीकृत किया गया व दस के करीब जन-धन खाते भी खोले गए।

Pages: 1 2

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *