पैरा साइकिल राइड : दिव्यांग ले रहे हिस्सा, 5 अगस्त को डीजीपी एसआर मरड़ी रैली को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

  • रैली 15 अगस्त को मनाली में होगी समाप्त, समापन अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री रिजीजू होंगे मौजूद

शिमला: शिमला में  5 अगस्त से इंफिनिटी राइड बीएसएफ़ के सहयोग से अदित्य मेहता फाउंडेशन शुरू करने जा रही है। जिसमें 39 पैरा साइकिल राइडर भाग ले रहे हैं जिसमें 9 शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं।

एडीजी वेस्टर्न कमांड केएन चौबे ने शिमला में प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि इस रैली में 39 पैरा साइकिल राइडर भाग ले रहे हैं, जिसमें 9 शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं और सीमा सुरक्षा बल का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसमें  दिव्यांग लड़कियां भी हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने कहा कि रैली के दौरान सुरक्षा के मध्यनजर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और डॉक्टरों की टीम इस दौरान इनके साथ रहेगी। चौबे ने कहा कि जो किसी कारण से दिव्यांग हो गए हैं, वे अपना हौंसला न हारें और वे अपनी जिंदगी के जज्बे को कम न करें।

5 से 15 अगस्त तक  चलने वाली दिव्यांग राइड शिमला, नारकंडा, रामपुर, कल्पा, काजा छत्रु से मनाली पहुंचेगी। 700 किलोमीटर की ये राइड 3350 से 14009 फ़ीट ऊंचाई तक जाएगी। 5 अगस्त को मुख्य अतिथि के तौर पर S हिमाचल प्रदेश पुलिस डीजीपी एसआर मरड़ी (Himachal Police DG SR Mardi)  इस रैली को गेयटी हॉल, मॉल रोड, शिमला से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

रैली के समापन अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री किरेन रिजीजू मौजूद रहेंगे। यह रैली 15 अगस्त को मनाली में समाप्त होगी।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *