हिमाचल शिक्षा बोर्ड: टेट का परिणाम घोषित

प्रदेश की 7 होनहार दिव्यांग स्टूडेंट्स ने यूजीसी-नेट की परीक्षा पास कर बढ़ाई प्रदेश की शान

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 7 होनहार दिव्यांग स्टूडेंट्स ने यूजीसी-नेट की परीक्षा पास की है, इनमें उदीयमान गायिका एवं राज्य चुनाव विभाग की ‘यूथ आइकॉन’ मुस्कान भी शामिल है। वहीं दो और अन्य शारीरिक दिव्यांग विद्यार्थियों ने भी इस परीक्षा को पास कर प्रदेश की शान बढ़ा दी है। राज्य में दृष्टिबाधित दिव्यांग एवं अन्य दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए कार्य कर रही संस्था उमंग फाऊंडेशन के अध्यक्ष, विश्वविद्यालय कार्यकारणी परिषद के सदस्य और विकलांगता मामलों के नोडल अधिकारी प्रो. अजय श्रीवास्तव ने इस बात की जानकारी दी।

प्रो. श्रीवास्तव ने बताया कि इस एक्जाम को पास करने वाले स्टूडेंट्स का नाम मुस्कान (सँगीत), अनुज कुमार (अर्थशास्त्र), विनोद शर्मा एवं जसबीर सिंह लुबाना (राजनीति विज्ञान) और अजय कुमार (इतिहास)। इनके अलावा शारीरिक दिव्यांग सतीश कुमार ठाकुर और प्रियांका ठाकुर ने भी नेट उत्तीर्ण किया है। उन्होंने आगे बताया कि उमंग फाऊंडेशन ने पांच सफल दृष्टिबाधित दिव्यांग विद्यार्थियों में से तीन को लैपटॉप दिए हैं और दो को पूर्ण छात्रवृत्ति प्रदान की है ताकि वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज में अपना स्थान बना सकें। वहीं लंबे संघर्ष के बाद उन्हें विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए टाकिंग सॉफ़्टवेयर वाले कम्प्यूटर एवं अन्य उपकरण लगवाने में सफलता मिली है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *