सोलन: सोलन में एक मिस्त्री ने BSC का स्टूडेंट बनकर पहले तो एक नाबालिग युवती को फंसाया और उसके बाद उससे कई दिनों तक रेप करता रहा। उसके बाद जब युवती से उसका दिल भर गया तो उससे पीछा छुड़ाने के लिए उसकी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर दीं। जिसके बाद मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस द्वारा आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा ने बताया कि अमनदीप नामक युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से नाबालिक युवती को झूठी बातों में फंसा कर उस से दुष्कर्म किया और फिर वीडियो चैट में युवती की अश्लील तस्वीरें खींच कर फेसबुक और व्हाट्सप्प पर वयरल कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक अमनदीप पेशे से मिस्त्री है और उसने नाबालिग को अपने जाल में फंसाने के लिए खुद को BSC का स्टूडेंट बताकर उससे दोस्ती कर ली। जिसके बाद अमनदीप ने यह सारा खेल रचा। अमनदीप द्वारा तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अपलोड किए जाने के बाद जब इस बात का पता युवती के परिजनों को लगा तब उन्होंने इस घटना की शिकायत पुलिस को की और पुलिस ने नलोगी के रहने वाले इस युवक अमनदीप को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश कर 13 अगस्त तक उसे जुडिशियल रिमांड पर भेज दिया है।