शिमला: जलसंरक्षण परियोजना की शुरुआत के लिए हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों के कुछ चुनिंदा क्षेत्रों का ही चयन किया गया है। इन जिलों में मंडी, हमीरपुर और बिलासपुर जिलों के कुछ क्षेत्र शामिल हैं। 4751 करोड़ रुपये की इस परियोजना के लिए केंद्र ने 708.87 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है। यह जानकारी सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने दी।
