शिमला: हिमाचल में ट्रक ऑपरेटरों की हड़ताल से एक दिन में करीब 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। यूनियनों ने सूबे के करीब 80 हजार ट्रक, कैंटर और पिकअप वाहन खड़े रहने का दावा किया है।
औद्योगिक हब बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ (बीबीएन) में ही माल ढुलाई का काम ठप होने से 300 करोड़ रुपये की चपत लगी है। जबकि ट्रक ऑपरेटरों को अलग से 4 करोड़ की क्षति उठानी पड़ी है।
इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र ऊना, पांवटा साहिब, कालाअंब समेत अन्य जिलों में भी करीब 200 करोड़ का नुकसान हुआ है। शुक्रवार को दिन भर फार्मा और अन्य उद्योगों से माल नहीं उठाया गया। प्रदेश के तीन बड़े सीमेंट प्लांट से ढुलाई ठप रही।
हरीश ठाकुर, अध्यक्ष, ढली सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन: हड़ताल के चलते फिलहाल ट्रक प्रदेश से बाहर नहीं जा रहे हैं। कुछ ट्रक रवाना हुए हैं, वह अपने जोखिम पर गए हैं। दिल्ली से हड़ताल को लेकर अपडेट ले रहे हैं। प्रदेश में सप्लाई नहीं रोकी है।