शिमला: बहुचर्चित गुड़िया दुष्कर्म व हत्याकांड के एक कथित आरोपी सूरज की पुलिस हिरासत में हत्या मामले में जेल में बंद शिमला के पूर्व एस.पी. डी.डब्ल्यू. नेगी की जमानत याचिका को लेकर प्रदेश हाईकोर्ट से मंगलवार को भी राहत नहीं मिली है। हाईकोर्ट अब इस मामले में 2 हफ्ते बाद सुनवाई करेगा और तब तक नेगी को जेल में ही रहना होगा।
दरअसल प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायामूर्ति संदीप शर्मा को मंगलवार को नेगी की जमानत पर फैसला सुनाना था, लेकिन इसी मामले में पूर्व आई.जी. जहूर जैदी की जमानत को लेकर मामला सर्वोच्च न्यायालय में लंबित होने के कारण नेगी की जमानत पर फैसला टाल दिया गया। नेगी ने 5 माह पहले जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। इससे पहले 18 मई को हाईकोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई थी। पूर्व एस.पी. फिलहाल शिमला के कंडा जेल में बंद हैं।
बता दें कि 19 जुलाई 2017 को आरोपी सूरज की कोटखाई में पुलिस चौकी में संदिग्ध मौत हो गई थी। इस मामले में 9 पुलिस अधिकारी और कर्मी न्यायिक हिरासत काट रहे हैं।