शिमला: हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग के लोगो के लिए आमंत्रित प्रविष्टियों में मण्डी जिला की तहसील मण्डी के गांव मेनार, डाकखाना तांडु के धर्मेन्द्र कुमार की प्रविष्टि ने प्रथम स्थान जबकि कांगड़ा जिला की तहसील नगरोटा बगवां के गांव व डाकघर उपरली कोठी टीका बाग के नरेन्द्र कुमार की प्रविष्टि ने द्वितीय स्थान हासिल किया। इसी कड़ी में शिमला जिला की तहसील रामपुर के गांव व डाकखाना भोण्डा के सौरव लारजु की प्रविष्टि तृतीय स्थान पर रही।
यह जानकारी देते हुए राज्य महिला आयोग के सदस्य सचिव संदीप नेगी ने आज यहां कहा कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 11000/- 5100/- व 3100/- रुपये के नकद पुरस्कार निकट भविष्य में आयोजित होने वाले समारोह में प्रदान किए जाएंगे।
सदस्य सचिव ने बताया राज्य महिला आयोग द्वारा आयोग का अपना लोगो चयनित करने के लिए प्रदेशभर से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थीं। इसी के चलते प्रदेशभर से 75 प्रतिभागियों से 150 प्रविष्टियां प्राप्त हुर्हं। इन प्रविष्टियां का मूल्यांकन इस उद्देश्य के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति द्वारा किया गया।