बिलासपुर/सोलन : हिमाचल के दो जिलों में डेंगू ने फैल गया है। अब तक 115 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जिला बिलासपुर में डेंगू से पीड़ित लोगों का आंकड़ा 90 पहुंच गया है। यहां प्रशासन भारी कोशिशों के बावजूद भी रोजाना दो-तीन नए मामले आ रहे हैं। सोलन के परवाणू में भी 25 मामले आए हैं। बिलासपुर के डियारा सेक्टर में सबसे ज्यादा 62 लोग चपेट में आए हैं।
बरसात में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने दोनों जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। लोगों को जागरूक करने और डेंगू पर काबू पाने के लिए नौ टीमों का गठन किया है।