मुख्यमंत्री ने जारी की हिमाचल प्रदेश के ज़िला घरेलू उत्पाद की पुस्तक

  • हिमाचल की आय पहुंची 14,112 (वर्ष 1999-2000) करोड़ रुपये से बढ़कर साल 2017-18 में 1,09,440 करोड़
  • वर्तमान भाव पर राज्य की प्रति व्यक्ति आय 1999-2000 में 20,806 रुपये थी, जो कि वर्ष 2017-18 में बढ़कर 1,58,462 रुपये हो गई
  • राज्य घरेलू उत्पाद में प्राथमिक क्षेत्र का योगदान 1950-51 में 71.01 प्रतिशत था जो कि वर्ष 2017-18 में घटकर 15.39 प्रतिशत रह गया
  • जबकि : गौण क्षेत्र का योगदान बढ़कर 40.09 प्रतिशत और अन्य क्षेत्रों का योगदान वर्ष 1950-51 में 19.19 प्रतिशत से बढ़कर 2017-18 में बढ़कर 44.52 प्रतिशत हुआ है
  • मुख्यमंत्री ने जारी की हिमाचल प्रदेश के ज़िला घरेलू उत्पाद की पुस्तक
  • जिलावार प्रति व्यक्ति आय के तहत वर्ष 2015-16 में सोलन ज़िले की आय सबसे अधिक 3,94,102
  • किन्नौर ज़िला 2,17,993 रुपये आय के साथ दूसरे स्थान पर
  • लाहौल-स्पीति तीसरे स्थान पर है, जिसकी आय 1,19,231 रुपये
  •  ज़िला घरेलू उत्पाद में कांगड़ा ज़िले का योगदान दूसरे स्थान पर है, जबकि प्रति व्यक्ति आय 86,637 रुपये के साथ अन्तिम स्थान पर

शिमला: अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा बनाए गए प्रदेश के जिला घरेलू उत्पाद (जिला आय) के अनुमान वर्ष 2011-12 से 2015-16 तक नए आधार वर्ष वर्ष 2011-12 पर एक प्रकाशन मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जारी किया।

जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य की आय किसी भी राज्य की आर्थिक स्थिति को मापने के लिए उपयोग किया जाने वाला सबसे व्यापक सूचकांक है। उन्होंने कहा कि राज्य की आय वर्ष 1999-2000 में 14,112 करोड़ रुपये से बढ़कर वर्ष 2017-18 में 1,09,440 करोड़ रुपये हो गई तथा निरन्तर भाव पर वर्ष 2017-18 में राज्य आय 1,35,914 करोड़ रुपये है। वर्तमान भाव पर राज्य की प्रति व्यक्ति आय 1999-2000 में 20,806 रुपये थी, जो कि वर्ष 2017-18 में बढ़कर 1,58,462 रुपये हो गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य घरेलू उत्पाद में प्राथमिक क्षेत्र का योगदान 1950-51 में 71.01 प्रतिशत था जो कि वर्ष 2017-18 में घटकर 15.39 प्रतिशत रह गया है जबकि गौण क्षेत्र का योगदान बढ़कर 40.09 प्रतिशत हो गया है। अन्य क्षेत्रों का योगदान वर्ष 1950-51 में 19.19 प्रतिशत से बढ़कर 2017-18 में बढ़कर 44.52 प्रतिशत हो गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी ज़िलों में आर्थिक स्थिति व प्रगति एक समान नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के चार ज़िलों का राज्य सकल घरेलू उत्पाद में योगदान 62 प्रतिशत है। वर्ष 2015-16 में सोलन ज़िला जिसका मुख्यतः एक मजबूत आधार होने के कारण इसका योगदान 24.67 प्रतिशत है। इसके बाद ज़िला कांगड़ा  13.76 प्रतिशत, ज़िला शिमला 13.74 प्रतिशत व मंडी 10.15 प्रतिशत है। जबकि इन ज़िलों का भौगोलिक क्षेत्रफल राज्य के कुछ क्षेत्रफल का मात्र 30 प्रतिशत है।

जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रति व्यक्ति आय तथा प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि आर्थिक सुख-समृद्धि का एक अन्य प्रमुख सूचक है। जिलावार प्रति व्यक्ति आय के तहत वर्ष 2015-16 में सोलन ज़िले की आय सबसे अधिक 3,94,102 है, जबकि किन्नौर ज़िला 2,17,993 रुपये आय के साथ दूसरे स्थान पर है तथा लाहौल-स्पीति तीसरे स्थान पर है, जिसकी आय 1,19,231 रुपये है। ज़िला घरेलू उत्पाद में कांगड़ा ज़िले का योगदान दूसरे स्थान पर है, जबकि प्रति व्यक्ति आय 86,637 रुपये के साथ अन्तिम स्थान पर है क्योंकि प्रति व्यक्ति आय ज़िले के शुद्ध उत्पाद और जनसंख्या के अनुपात में होती है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *