प्रदेश सरकार ने 28 तहसीलदारों के तबादला

हिमाचल में प्रशासनिक फेरबदल, 9 आईएएस और 8 एचएएस बदले

शिमला:  हिमाचल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। प्रदेश में प्रशासनिक ढांचे को और मजबूत करने के लिए सरकार ने एक साथ 9 आईएएस और 8 एचएएस अधिकारियों के तबादले किये हैं। तबादला आदेशों को लेकर प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

आईएएस : प्रधान सचिव टीसीपी प्रबोध सक्सेना टीसीपी के साथ कार्मिक भी देखेंगे। निदेशक ऊर्जा डॉ. अजय शर्मा को निदेशक वित्त हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के पद पर तबादला किया गया। उन्हें निदेशक कार्मिक बिजली बोर्ड का अतिरिक्त चार्ज भी सौंपा गया। निदेशक परिवहन बीसी बडालिया को रजिस्ट्रार सहकारी सभा के पद पर तैनात किया गया। वे निदेशक परिवहन का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे। निदेशक ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राकेश कंवर को जीरो बजट कृषि के स्टेट प्रोजेक्ट निदेशक के साथ निदेशक टूरिज्म का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। मातृत्व अवकाश से वापस लौटी मानसी सहाय ठाकुर को एमडी राज्य सहकारी बैंक का जिम्मा सौंपा गया। निदेशक पर्यटन सुदेश कुमार मोक्टा का एमडी एचपीएमसी के पद पर तबादला किया गया।

निदेशक पब्लिक फाइनांस एंड पब्लिक इंटरप्राइजेज कम विशेष सचिव वित्त हंसराज चौहान को निदेशक एससी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक विभाग के पद पर तबादला किया गया। वे हिमाचल प्रदेश बाल अधिकार आयोग में सदस्य सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे। निदेशक एससी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक विभाग डॉ. नरेश कुमार लठ्ठ का निदेशक हेल्थ सेफ्टी एंड रेगुलेशन के पद पर तबादला किया गया है।

एचएएस: एमसी शिमला के कमिश्नर रोहित जम्मवाल को बदल दिया गया है और पंकज राय को दोबारा एमसी शिमला का कार्यभार सौंपा गया है। मिशन डायरेक्टर एनएचएम पंकज राय अब एमसी शिमला के कमिश्नर होंगे। एचएएस अफसरों में निदेशक प्रारंभिक शिक्षा मनमोहन शर्मा को मिशन डायरेक्टर एनएचएम के पद पर तैनात किया गया है। वहीं एमसी शिमला के कमिश्नर रोहित जम्मवाल अब निदेशक प्रारंभिक शिक्षा होंगे। विशेष सचिव ट्राइबल डेवलपमेंट के पद पर अंडर ट्रांसफर चल रहे राम कुमार गौतम एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रदेश बिजली बोर्ड जबकि नरेश ठाकुर मिशन डायरेक्टर एनएचएम पंकज राय अब एमसी शिमला के कमिश्नर होंगे। संयुक्त सचिव ट्राइबल डेवलपमेंट और एडिशनल कमीश्नर ट्राइबल डेवलपमेंट का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे। एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रदेश बिजली बोर्ड कुमंद सिंह अब एमडी पर्यटन विकास निगम होंगे। एडिशनल सेकेट्ररी आईपीएच घनश्याम चंद अब एमडी मिल्कफेड टूटु शिमला होंगे। वह पंकज ललित को अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करेंगे। निदेशक हेल्थ सेफ्टी और रेगुलेशन मनोज तोमर अब सचिव स्टेट सूचना आयोग होंगे। सचिव प्रदेश सूचना आयोग एकता कपटा को अब संयुक्त सचिव आईपीएच का कार्यभार सौंपा गया है।

 

2

134

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *