HAS 2020 की प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई को

11 आईएएस अधिकारियों को सुपरटाइम स्केल….

शिमला : प्रदेश  सरकार ने वर्ष 2001 और 2002 बैच के 11 आईएएस अधिकारियों को पदोन्नत किया है वहीं इन अधिकारियों को पदोन्नत के बाद सुपर टाइम स्केल भी मिलेगा। पदोन्नत आईएएस अधिकारियों में केंद्रीय प्रति नियुक्ति पर चल रहे कार्यकारी निदेशक (चमड़ा निर्यात परिषद चेन्नई) आर सेलवन, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे निदेशक आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय भारत सरकार नंदिता गुप्ता।

एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप भटनागर, युवा खेल एवं सेवाएं सचिव दिनेश मल्होत्रा, मंडलायुक्त कांगड़ा राजीव कुमार शंकर, मंडलायुक्त शिमला डॉ. सुनील कुमार चौधरी, सचिव वित्त अक्षय सूद, प्रतिनियुक्ति पर चल रहे निदेशक प्रशासन केंद्रीय विजिलेंस कमीशन नई दिल्ली जीके श्रीवास्तव।

सेवानिवृत्त अधिकारी जीत राम कटवाल, विशेष सचिव एमपीपी एंड पॉवर डॉ. अजय शर्मा और प्रतिनियुक्त पर चल रहे निदेशक जनगणना/निदेशक सिटीजन रिजस्ट्रेशन पंजाब व चंडीगढ़ अभिषेक जैन शामिल हैं। इन अधिकारियों को 2016 से यह लाभ मिलेगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *