प्रशिक्षण एवं संवेदीकरण कार्यशाला का शुभारम्भ

  • संयुक्त रूप से आयोजित दो दिवसीय मंडल स्तरीय  ‘प्रशिक्षण एवं संवेदीकरण कार्यशाला’ का शुभारम्भ
  • दूसरी कार्यशाला 29 व 30 जून को कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर व चम्बा जिलों के अधिकारियों के लिए
  • तीसरी कार्यशाला 12 व 13 जुलाई को शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिलों के अधिकारियों के लिए होगी आयोजित
  • निदेशक महिला एवं बाल विकास हंस राज शर्मा, निदेशक अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक मामले एवं विशेष रूप से सक्षम का शक्तिकरण नरेश कुमार लठ व अन्य विभागीय अधिकारी रहे मौजूद

 शिमला: अतिरिक्त मुख्य सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग निशा सिंह ने  आज महिला एवं बाल विकास निदेशालय तथा अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक मामले एवं विशेष रूप से सक्षम का सशक्तिकरण निदेशालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित दो दिवसीय मंडल स्तरीय  ‘प्रशिक्षण एवं संवेदीकरण कार्यशाला’ का शुभारम्भ किया। कार्यशाला में मण्डी, कुल्लू, बिलासपुर और लाहौल-स्पिति जिलों के अतिरिक्त उपायुक्त, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी,  उप-पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी/चिकित्सा अधिकारी, पुलिस थाना प्रभारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला कल्याण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी तथा श्रम अधिकारी भाग ले रहें हैं ।

इस अवसर पर निदेशक महिला एवं बाल विकास हंस राज शर्मा, निदेशक अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक मामले एवं विशेष रूप से सक्षम का शक्तिकरण नरेश कुमार लठ तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

निशा सिंह ने कहा कि इस प्रकार की दूसरी कार्यशाला 29 व 30 जून को कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर व चम्बा जिलों के अधिकारियों के लिए तथा तीसरी कार्यशाला 12 व 13 जुलाई को शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिलों के अधिकारियों के लिए आयोजित की जाएगी।  कार्यशालाओं के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से समाज के कमज़ोर वगों के हितों के लिए चलाई जा रही योजनाओं, अधिनियमों एवं नियमों बारे संवेदनशील बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यतः जे. जे. एक्ट, पौक्सो एक्ट, पी. एन. डी. टी. एक्ट, बाल श्रम कानून, पी. डब्ल्यू. डी. एक्ट, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति अत्याचार प्रतिषेध अधिनियम आदि सामाजिक कानूनों के प्रावधानों को प्रतिपादित किया जाएगा ।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *