नौणी पंचायत में एनएसएस शिविर, 140 छात्र ले रहे हैं भाग

नौणी पंचायत में एनएसएस शिविर, 140 छात्र ले रहे हैं भाग

नौणी पंचायत में एनएसएस शिविर, 140 छात्र ले रहे हैं भाग

नौणी : राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का सात दिवसीय वार्षिक शिविर डॉ. वाई एस परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में शुरू हुआ। विश्वविद्यालय में बीएससी औदयानिकी और बीएससी वानिकी कार्यक्रमों के तृतीय वर्ष के 140 छात्र इस शिविर में भाग ले रहें हैं। इस तरह के शिविर विश्वविद्यालय के शोशल आउटरीच का हिस्सा है। शिविर के दौरान छात्र ग्राम पंचायत नौणी में विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भाग लेंगे। विश्वविद्यालय परिसर भी नौणी पंचायत में आता है।

विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिकारी डॉ॰ एस के गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी डॉ॰ तारा गुप्ता, डॉ.रश्मी चौधरी और डॉ. चंदरेश गुलरिया ने उद्घाटन सत्र में भाग लिया और छात्रों को एनएसएस द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत करवाया। शिविर के बारे में बताते हुए डॉ. एस के गुप्ता ने कहा कि छात्र, चेक डैम के निर्माण में पंचायत का सहयोग करेंगे ताकि मिट्टी के कटाव को रोकने में मदद मिले। इसके अलावा वह सार्वजनिक पार्कों और गांव के रास्तों की भी सफाई करेंगें। उन्होंने बताया कि पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांवों में वृक्षारोपण भी किया जाएगा। पंचायत के प्रधान बलदेव सिंह ठाकुर भी इस कार्यक्रम का हिस्सा रहें। छात्रों के साथ बातचीत सत्र के दौरान,एनएसएस स्वयंसेवकों को सामाजिक और नागरिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करने और राष्ट्रीय एकीकरण एवं सामाजिक सद्भाव की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया गया।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *