हिमाचल: इस माह घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं

गैस ऐजेंसी के पास जो बैक लॉग है, उसे चार दिन में करें पूरा: उपायुक्त शिमला

  • जिला में गैस की कोई कमी नहीं

शिमला: क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय तेल निगम ने बताया कि जिला में गैस की कोई कमी नहीं है, केवल शहर में कार्यरत गैस ऐजेंसी मै. उत्तम इंडेन सर्विस में लेबर के मुद्दे को लेकर कुछ विवाद चल रहा था, जिसके कारण इस गैस ऐजेंसी के संबद्ध उपभोक्ताओं को गैस की समयबद्ध आपूर्ति नहीं हो रही थी। गैस ऐजेंसी में 1200 का बैक लॉग हो गया था। जिला शिमला में एलपीजी गैस की आपूर्ति को लेकर उपायुक्त शिमला अमित कश्यप की अध्यक्षता में आज यहां समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें भारतीय तेल निगम, संबंधित गैस ऐजेंसी के प्रबंधक और खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

बैठक में निगम के अधिकारी ने बताया कि उक्त गैस ऐजेंसी द्वारा लेबर का विवाद सुलझा दिया गया है। उपायुक्त ने निर्देश दिये कि गैस ऐजेंसी के पास जो बैक लॉग है, उसे चार दिन के भीतर पूरा किया जाए और जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले को निर्देश दिये कि वह इस गैस ऐजेंसी की दैनिक समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि जिला में गैस की आपूर्ति समयबद्ध सुनिश्चित की जाए। मै. उत्तम गैस ऐजेंसी के प्रबंधक ने भी कहा कि वह चार दिनों के भीतर बैक लॉग पूरा कर देंगे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *