7 जून से धर्मशाला में बिखरेगा पहाड़ी संस्कृति का रंग

7 जून से धर्मशाला में बिखरेगा पहाड़ी संस्कृति का रंग

  • धर्मशाला में सांस्कृतिक पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन : उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार
  • प्रथम कार्यक्रम वीरवार अर्थात 7 जून की संध्या को धर्मशाला के शहीद स्मारक परिसर में सांय 6 बजे होगा आयोजित
धर्मशाला में सांस्कृतिक पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन : उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार

धर्मशाला में सांस्कृतिक पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन : उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार

धर्मशाला: धर्मशाला शहर में सांस्कृतिक पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी  उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार ने दी। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि पर्यटन विभाग यह कार्यक्रम सूचना एवं जनसंपर्क और कला संस्कृति विभाग के सहयोग से आयोजित करेगा। उन्होंने कहा कि इस कड़ी में प्रथम कार्यक्रम वीरवार अर्थात 7 जून की संध्या को धर्मशाला के शहीद स्मारक परिसर में सांय 6 बजे आयोजित किया जाएगा।

उपायुक्त ने आज सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुलाई गई बैठक के उपरांत यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को लुभाने और स्थानीय लोगों, विशेषकर युवाओं को समृद्ध हिमाचली एवं तिब्बती मूल्यों, परम्पराओं और संस्कृतियों से रू-ब-रू करवाने के लिए ये कार्यक्रम नियमित रूप से निर्धारित अंतराल के बाद आयोजित किए जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में पहले चार कार्य्रकम 7 से 10 जून तक शहीद स्मारक परिसर में सांय 6 बजे से आयोजित किए जाएंगे।

इससे पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को हिमाचल प्रदेश एवं यहां रहने वाले तिब्बती समुदाय एवं अन्य संस्कृतियों को जानने का अवसर मिलेगा। इन कार्यक्रमों में सूचना एवं जनसंपर्क और कला एवं संस्कृति विभाग के कलाकारों के अतिरिक्त होटल एसोसिएशन के सौजन्य से विभिन्न सांस्कृतिक दल अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *