राजधानी शिमला में पानी के सैम्पल फेल, एडवाइजरी जारी

पर्यटन विकास निगम ने खोला आशियाना रेस्तरां में विशेष “मिनरल वाटर” काउंटर

शिमला: शिमला में पानी की समस्या व पर्यटकों की आवाजाही के मध्यनजर स्थानीय प्रशासन व नगर निगम के साथ मिलकर समस्या के समाधान हेतु प्रयास आरम्भ किए है। जिसके चलते हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने आशियाना रेस्तरां में विशेष मिनरल वाटर काउंटर खोला है

पर्यटकों की सुविधा के लिए हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने शिमला में पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए ‘‘गुफा-आशियाना’’ रेस्तरां के बाहर ‘‘मिनरज वाटर’’ (खनिज जल) का विशेष कांउटर स्थापित किया है। इस कांउटर पर 15 रुपये प्रति लीटर की दर से पर्यटकों को पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। पर्यटन निगम के प्रबन्ध निदेशक ने इस सन्दर्भ में नगर निगम व जिला एवं स्थानीय प्रशासन को पर्यटन विकास निगम द्वारा उठाए जा रहे कदमों से अवगत करवाया है, जिससे कि पर्यटकों को माल रोड़ व रिज क्षेत्र के आस-पास पेयजल की असुविधा न हो।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *