शिकायतों के मौके पर निवारण के लिये ‘जनमंच’

शिमला: राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि प्रशासन में और अधिक दक्षता लाने तथा सुशासन सुनिश्चित बनाने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अपने बजट भाषण में प्रदेशभर में ‘जनमंच’ कार्यक्रमों का आयोजन करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम का शुभारम्भ शिमला के पीटरहॉफ से 26 मई को प्रातः 11 बजे राज्य स्तरीय समारोह में करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों तथा सरकार के बीच अंतर को कम करना तथा घर-द्वार पर लोगों की समस्याओं का निवारण करना है। उन्होंने कहा कि इससे विभिन्न सेवाएं प्राप्त करने के लिए लम्बी दूरी तय करके ज़िला तथा राज्य मुख्यालयों में पहुंचने वाले दूरदराज के क्षेत्रों के लोगों के परिश्रम तथा समय की बचत होगी। जनमंच कार्यक्रमों का आयोजन प्रत्येक ज़िले के सुदूर क्षेत्रों में किया जाएगा, जहां मंत्रीगण सभी विभागों के अधिकारियों सहित मौजूद रहेंगे। वे लोगों की समस्याएं सुनेंगे तथा मौके पर उनका निपटारा करने के प्रयास करेंगे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *