सीएम ने दिए अधिकारियों को राष्ट्रपति के दौरे के लिए उचित तैयारियां करने के निर्देश

  • राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

शिमला: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां 20 से 24 मई तक भारत के राष्ट्रपति के प्रदेश दौरे के लिए राज्य सरकार द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने सभी अधिकारियों को राष्ट्रपति के दौरे के लिए उचित तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दौरे के दौरान विश्वसनीय सुरक्षा प्रबन्धों को सुनिश्चित बनाया जाएगा। उन्होंने इस दौरान वाहनों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित बनाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए ताकि आम जनमानस तथा पर्यटकों को असुविधा का सामना न करना पड़े।

मुख्यमंत्री ने सड़कों तथा हैलीपेडों की उचित देखभाल के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए।

मुख्य सचिव विनीत चौधरी, अतिरिक्त मुख्य सचिव बी.के. अग्रवाल, डॉ. श्रीकांत बाल्दी तथा मनीषा नन्दा, पुलिस महानिदेशक एस.आर. मरड़ी, उपायुक्त शिमला अमित कश्यप, नगर निगम शिमला के आयुक्त रोहित जम्वाल, निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग अनुपम कश्यप, पुलिस अधीक्षक उमापति जम्वाल, जीएडी के विशेष सचिव सुनील शर्मा तथा राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *