चम्याणा में 19 मई को राजस्व शिविर का आयोजन

शिमला: राजस्व संबंधी सेवायें प्रदान करने के लिए ग्राम पंचायत चम्याणा में 19 मई को राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा। नायब तहसीलदार शिमला ग्रामीण एचएल गेजटा ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के लोगों को घरद्वार पर विभिन्न प्रकार के प्रमाण-पत्र जिसमें कृषक, डोगरा श्रेणी, ग्रामीण क्षेत्र, पिछड़ा क्षेत्र, स्वतन्त्रता सेनानी, अनुसूचित जाति/जनजाति, हिमाचली, आय, अन्य पिछड़ा वर्ग, चरित्र, कानूनी हकदार तथा समुदायक प्रमाण-पत्र जारी किये जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इन प्रमाण-पत्रों के अतिरिक्त शिविर में भूमि के इंतकाल तथा राजस्व से संबंधित अन्य विविध सेवायें भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भाग लेकर मौके पर सुविधायें प्राप्त करने की अपील की।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *