‘बागवानी विकास प्रोजेक्ट’ पर गहराया विवाद, कांग्रेस ने दी योजना से छेड़छाड़ न करने की सलाह

शिमला : राजधानी में पानी की कमी को लेकर कांग्रेस के पूर्व महासचिव कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि शिमला में पानी का आवंटन ठीक तरह से किया जाना चाहिए। शहर और साथ लगते इलाकों में पन्द्रह-पन्द्रह दिन पानी नहीं आता है। वहीं कांग्रेस नेता का कहा कि विश्व बैंक ने जो बागबानों के लिए 1134 करोड़ की योजना बनाई है बागवानी मंत्री इसमें क्षेत्रवाद की बात कर रहे हैं। कांग्रेस ने बागवानी मंत्री को इस योजना में छेड़छाड़ न करने की सलाह दी है। इतना ही नहीं यदि सरकार इस प्रोजेक्ट के साथ छेड़छाड़ करती है तो कांग्रेस बागवानों को साथ लेकर आंदोलन शुरू करेगी। कांग्रेस के पूर्व महासचिव कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि हिमाचल में सेब को बढ़ावा देने के लिए पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में विश्व बैंक ने हिमाचल को यह प्रोजेक्ट मंजूर किया था।

वर्ष 2016 से इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया था। प्रोजेक्ट 2022 तक चलना है। इसे शुरू करने के लिए बागवानी विभाग ने लाखों रुपए डीपीआर बनाने पर खर्च किए।  लेकिन बागवानी मंत्री अब इसमें बदलाव करने की बात कह रहे हैं जिसे सहन नहीं  किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी फिर से सेब उत्पादक क्षेत्र और गैर सेब  उत्पादक क्षेत्र के नाम पर बांटने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना से छेड़छाड़ की गई तो विश्व बैंक इसको खत्म भी कर सकता है। राठौर ने कहा अगर यह स्कीम कैंसल हुई तो हम इसमें चुप बैठने वाले नहीं है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *