मन्दिरों में चढ़ावे का 15 प्रतिशत गौ-सदनों के प्रबन्धन के लिए होगा उपयोग

पालमपुर : मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कांगड़ा जिले के पालमपुर स्थित हिमालयन बायो रिसोर्स टेक्नोलॉजी के सीएसआईआर संस्थान (आईएचबीटी) में अपनी पहली मुलाकात के दौरान जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि  राज्य सरकार स्वेदशी नस्ल की गायों को पालने के लिए किसानों को हर सम्भव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जिला तथा उप-मण्डल स्तर पर गौ-सदनों की स्थापना करेगी, जिसके लिए सरकार ने प्रमुख मन्दिरों में चढ़ावे का 15 प्रतिशत गौ-सदनों के प्रबन्धन के लिए उपयोग करने का निर्णय लिया है। इसी प्रकार,  शराब की प्रत्येक बोतल की बिक्री पर एक रुपया गौ-सदनों के लिए वसूला जाएगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *