एसएमसी चनावग ने फीस वृद्धि को तुरंत वापस लेने का किया आग्रह

हिमाचल प्रदेश बोर्ड के 10वीं का परिणाम घोषित, 63.39 फीसदी रहा परिणाम

शिमला : हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 10वीं की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस साल बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 109782 छात्र उपस्थित हुए थे। जिनमें से 68946 परीक्षार्थी पास हुए और 15241 परीक्षार्थी का कंपार्टमेंट आया है। परीक्षा परिणाम 63.39 फीसदी रहा है। परीक्षा में जिला मंडी की दो छात्राओं ने पहला स्थान हासिल किया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग की प्रितांजलि सेन और सरस्वति विद्या मंदिर चुराग की अनविक्षा टॉपर बनी हैं। दोनों छात्राओं ने 98.57% अंक लिए हैं।

दूसरे स्थान पर 98.43% अंकों के साथ द न्यू ईरा स्कूल ऑफ साइंसेस छत्तरी कांगड़ा की छात्रा सोनम और शिमला सन शाइन पब्लिक स्कूल पदम नगर रामपुर बुशहर के राहुल कुमार रहे। दोनों ने 689 अंक हासिल किए।

छात्र हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *