भाजपा सरकारों की देश-प्रदेश में चलाईं जनकल्याण योजनाओं को कार्यकर्ता प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाए: प्रो.धूमल

  • सुजानपुर मण्डल की आवासीय बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री ने लोस चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स

 टौणीदेवी : भाजपा सरकारों की देश-प्रदेश में चलाईं जनकल्याण की योजनाओं को कार्यकर्ता प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाए। सुजानपुर विस के टोणीदेवी मंदिर के सरायं में मण्डल भाजपा द्वारा आयोजित आवासीय बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को टिप्स देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने यह बात कही। प्रो. धूमल ने कहा कि मोदी सरकार में प्रदेश को वो सब मिला है जो सत्तर वर्षों में नहीं मिल पाया। 2014 से पहले प्रदेश में 8 राष्ट्रीय उच्च मार्ग थे, मोदी सरकार ने 69 राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्रदेश को दिए।  जिस बात की कल्पना तक भी लोगों ने नहीं की थी वह काम सांसद ने कर के दिखाया है। हमीरपुर तक ट्रेन पहुंचेगी किसी ने भी कल्पना नहीं की थी, लेकिन इस लाइन के लिए 2850 करोड़ रूपए मोदी सरकार से सांसद ने मंजूर करवा दिए प्रदेश सरकार ने भी थोड़े से समय में हर वर्ग को ध्यान में रख कर काम किया है। राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर आम जनमानस को लाभ पहुँचाने वाली अनगिनत योजनायें भाजपा सरकारों ने चलाई हैं। कार्यकर्ता इन बातों को प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाए भी और पात्र व्यक्ति को उस योजना का लाभ लेने के लिए मदद भी करें। प्रो. धूमल ने कहा कि अपने-2 मतदान केंद्र की चिंता कर कार्यकर्ता उस मतदान केंद्र को सशक्त बनाएं। मतदान केंद्र पर होने वाली बैठक की सूचना मण्डल को जरुर दें। और मण्डल यह सुनिश्चित करेगा की कोई पदाधिकारी इस बैठक में अवश्य जाए। वह पदाधिकारी बैठक में पार्टी की सूचना, केंद्र और प्रदेश की योजनायें बताने के साथ साथ पार्टी की सामग्री भी वहां पहुंचाएगा और मतदान केंद्र की रिपोर्टिंग मण्डल में करेगा।

पूर्व सीएम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह एकाग्र चित होकर जीवन में किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है उसी तरह अपने-2 मतदान केंद्र पर भाजपा के पक्ष में अधिक वोट डलवा कर पार्टी की लीड बढ़ानी है, यही लक्ष्य हर कार्यकर्ता की प्रमुखता होनी चाहिए। ज्यादा से ज्यादा लोग पार्टी से जुड़े इसलिए मतदान केंद्र पर कार्यकर्ता को प्रयास करना चाहिए। जब मतदान केंद्र पर ही विपक्षी पार्टी पिछड़ जाएगी तो निश्चित तौर पर भाजपा ही विजयी होगी। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के ब्यान का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी बननी चाहिए जो 2019 का लोकसभा चुनाव ही नहीं बल्कि आने वाले पचास सालों तक चाहे कोई भी चुनाव हो उसको भाजपा ही जीते।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *