मुख्यमंत्री ने किया जस्टिस लोया मामले में सर्वाच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत

शिमला: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जस्टिस लोया मामले में सर्वाच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है। कांग्रेस पार्टी एक के बाद एक राज्यों में चुनाव हार रही है और अधिकांश राज्यों से उसका सफाया हो चुका है। इससे निराश होकर कांग्रेस कई प्रकार की साजिशें रच रही है जिनसे पर्दा उठता जा रहा है। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने न्यायामूर्ति लोया की मृत्यु को प्राकृतिक मौत बताया है और इस संदर्भ में दाखिल की गई पीआईएल को खारिज करते हुए कहा है कि यह याचिका राजनीतिक कारणों से प्रेरित थी, जिसे बदले की भावना से दाखिल किया गया था।

उन्होंने कहा कि कुछ अधिवक्ताओं ने अपने पेशे की मर्यादा को ध्यान में नहीं रखते हुए न्यायालय में जो आचरण किया वह भी अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *