शिमला के उपनगर टुटू में वकील ने लगाया फंदा

शिमला: शिमला के उपनगर टुटू के शिवनगर में एक वकील ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। यह 35 वर्षीय विकास शर्मा नामक वकील बीते 10 सालों से जिला कोर्ट चक्कर में प्रैक्टिस कर रहा था। वारदात का पता बुधवार को तब चला जब वकील को दूध देने वाला व्यक्ति शिवनगर में उसके कमरे के पास पहुंचा। जब दूध वाले ने वकील के घर का दरवाजा खटखटाया तो वकील ने दरवाजा नहीं खोला। दरवाजा अंदर से बंद था। दूध देने वाले ने कम से कम 10 मिनट तक दरवाजा खुलने का इंतजार किया लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो इसकी सूचना वकील के पड़ोसियों को दी, जिस पर पड़ोसी भी वकील के कमरे के पास पहुंच गए।

पड़ोसियों ने जब बालकनी से झांक कर देखा तो पाया कि वकील पंखे के हुक पर लटका हुआ था। पड़ोसी ने तुरंत मामले की सूचना बालूगंज थाने में पुलिस को दी। पुलिस उसी समय मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। बताया जा रहा है कि मृत वकील ओझी कसौली का रहना वाला था। बताया जा रहा है कि वह अविवाहित था और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। वकील की एक बहन भी है, जिसकी शादी हो चुकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए IGMC. भेजा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं पुलिस का कहना है कि वकील के कमरे से अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *