प्रदेश में 50 HRTC इलैक्ट्रिक टैक्सियों का संचालन शुरू

शिमला: परिवहन मंत्री गोविन्द ठाकुर ने आज यहां कहा कि नई पहल के रूप में 50 इलैक्ट्रिक टैक्सियों का संचालन शुरू किया गया है। हिमाचल पथ परिवहन निगम ने पहले सौ दिनों के लिए निर्धारित लक्ष्यों को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है। ये टैक्सियां शिमला, चम्बा, नाहन, धर्मशाला, पालमपुर, नगरोटा, कुल्लू, सुन्दरनगर, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, सोलन तथा केलंग शहरों में चलाई जा रही हैं। ये टैक्सियां शोर तथा प्रदूषण रहित हैं और राज्य में यात्रियों को उत्कृष्ट परिवहन सुविधाएं प्रदान कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक इलैक्ट्रिक टैक्सी प्रतिदिन लगभग 60 से 70 किलोमीटर दूरी तय कर रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल इलैक्ट्रिक टैक्सियां चलाने वाला एक मात्र राज्य है। इसके अलावा, हिमाचल पथ परिवहन निगम ने बसों के प्रति किलोमीटर संचालन आय में वृद्धि का लक्ष्य भी हासिल कर लिया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *