जयराम सरकार के 100 दिन कार्यों का रिपोर्ट कार्ड : गुणवत्ता आधारित शिक्षा व प्रभावी एवं सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं

  • सरकारी स्कूलों में पहली से जमा दो तक पढ़ने वाले 9 लाख से अधिक विद्यार्थियों को निःशुल्क स्मार्ट वर्दी के दो-दो सेट दिए जाएंगे।
  • एसएमसी शिक्षकों को एक साल का सेवा विस्तार। मानदेय में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी। 2630 एसएमसी शिक्षक लाभान्वित।
  • मण्डी ज़िले में राजकीय महाविद्यालय थाची के भवन निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत। कांगड़ा ज़िले के शिवनगर तथा थुरल महाविद्यालयों के लिए 5.5 करोड़ रुपये देने की घोषणा। ज्वाली में महाविद्यालय खोलने की घोषणा।
  • मंडी में 55 करोड़ रुपये की लागत से कलस्टर विश्वविद्यालयष् स्थापित होगा। इसमें से सुन्दरनगरए द्रंग तथा बासा के संस्थानों में 11.11 करोड़ रुपये खर्च होंगेए जबकि शेष राशि मंडी परिसर पर व्यय होगी।
  • महाराजा लक्ष्मण सेन महाविद्यालयए सुन्दरनगर में क्लस्टर विश्वविद्यालय के अंतर्गत भवन का शिलान्यास।
  • प्रदेश के चयनित 18 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 19 लघु अवधि के व्यावसायिक कोर्स आरम्भ करने को स्वीकृति प्रदान।
  • विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में रोज़गार मेले आयोजितए जिनमें 1500 से अधिक विद्यार्थियों को रोज़गार प्राप्त।
  • प्रदेश जयराम सरकार का 100 दिन के कार्यों का किया रिपोर्ट कार्ड  : प्रभावी एवं सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं
  • विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में डॉक्टरों के 262 पद भरे गए। पैरा.मेडिकल के लगभग 2000 पद भरने की प्रक्रिया जारी।
  • आयुर्वेद विभाग में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों के 200 पदों को भरने की मंजूरी प्रदान की गई। चिकित्सा अधिकारियों के 100 पद बैचवाइज तथा 100 पद सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाएंगे।
  • बालीचौकी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में स्तरोन्नत किया गया।
  • इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में 22 फरवरीए 2018 से सभी रोगियों को जेनरिक दवाइयाँ 24 घंटे निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
  • कांगड़ा ज़िले के नूरपुर अस्पताल को सभी सुविधाओं व आवश्यक पदों सहित 200 बिस्तरों वाले अस्पताल में स्तरोन्नत किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रए भवारना को 50 बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल में स्तरोन्नत करने की स्वीकृतिए विभिन्न श्रेणियों के 20 पद सृजित।
  • शाहपुर में नागरिक अस्पताल भवन के निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपये प्रदान करने की घोषणा।
  • मंडी ज़िले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बगस्याड़ को 50 बिस्तरों के नागरिक अस्पताल में स्तरोन्नत करने की मंजूरी प्रदानए विभिन्न श्रेणियों के 29 पद सृजित।
  • कुल्लू ज़िले में नागरिक अस्पतालए आनी को 100 बिस्तरों वाले अस्पताल में स्तरोन्नत करने को मंजूरी, विभिन्न श्रेणियों के 26 पद सृजित।
  • प्रदेश के लगभग 300 संवेदनशील एचआईवी पीड़ित बच्चों को मुफ्त पौष्टिक आहार देने की व्यवस्था आरम्भ, जिस पर लगभग 10 लाख रुपये प्रति वर्ष व्यय होंगे।
  • प्रदेश के 5 स्वास्थ्य उप केन्द्रों में टेलि.मेडिसन सुविधाएं आरम्भ की गईं।
  • मंडी ज़िले के जोगिन्द्रनगर में आयुष मंत्रालय के तहत 748,30 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले क्षेत्रीय सुगमता केन्द्र को आवश्यक कर्मियों सहित स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान। इस केन्द्र को 149,60 लाख रुपये का सालाना अनुदान प्रदान किया जाएगा।
  • प्रदेश के प्रत्येक आयुर्वेद स्वास्थ्य केन्द्र में योग क्लीनिक आरम्भ करने की योजना। प्रथम चरण मेंए 101 आयुर्वेद स्वास्थ्य केन्द्रों में योग क्लीनिक आरम्भए जिनमें प्रत्येक सोमवार को प्रातः 9.30 से 11.30 बजे तक रोगियों को योग प्रशिक्षण प्रदान करने की व्यवस्था की गई।

प्रदेश जयराम सरकार का 100 दिन के कार्यों का रिपोर्ट कार्ड : कृषि-बागवानी-पशुपालन

  • नींबू प्रजाति के फलों के समर्थन मूल्य में वृद्धि। बी.ग्रेड के किन्नूए माल्टा तथा संतरे का समर्थन मूल्य 7 रुपये प्रति किलो तथा सी.ग्रेड का मूल्य साढ़े छः रुपये प्रति किलो निर्धारित। गलगल का समर्थन मूल्य साढ़े पांच रुपये प्रति किलो निर्धारित।
  • बागवानी क्षेत्र में तकनीकी सहयोग के लिए न्यूजीलेंड के बागवानी विशेषज्ञों के साथ समझौता किया गया।
  • लगभग 300 बागवानों को उत्पाद की गुणवत्ता बढ़ाने तथा बेहतर प्रबन्धन के लिए अन्तरराष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
  • बेसहारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए मंत्रिमण्डलीय उप.समिति का गठन किया गया।
  • 1,000 करोड़ रुपये की लागत से ष्जीकाष् फसल विविधीकरण योजना के द्वितीय चरण को सभी ज़िलों में लागू करने के लिए वित्त मंत्रालय ने दी सैद्धांतिक स्वीकृति।
  • राज्य में जीरो बजट प्राकृतिक कृषि को प्रोत्साहित किया जाएगा।
  • आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए प्रदेश में गोसदन चलाने वाले स्वयंसेवी संगठनों को 50 लाख रुपये की सहायता प्रदान। गोसदन चलाने के लिए गैर.सरकारी संगठनों को प्रेरित करने के लिए अभियान चलाया गया है।
  • हमीरपुर जिले के ताल में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 3ण्25 करोड़ रुपये की लागत से तरल नाइट्रोजन संयंत्र स्थापित। इससे कृत्रिम गर्भाधान के कार्य को सुचारू बनाने में मदद मिलेगी।
  • किसानों की सुविधा के लिए 10 सेरीकल्चर क्लस्टर बनाए गए। किसानों को रेशम उत्पादन के लिए प्रेरित करने के लिए षेशम साथी भी नामित किए गए।
  • रेशम उत्पादन से जुड़े किसानों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम के तहत लगभग 2853 किसानों के लिए 5 स्थानों पर उद्यम विकास कार्यक्रम आयोजित। 2559 नए किसानों को 34 जागरुकता शिविरों के माध्यम से रेशम उत्पादन अपनाने के लिए प्ररित किया गया।
  • कृषक बकरी पालन योजनाष् के अंतर्गत बीपीएल किसानों को 60 प्रतिशत उपदान पर 200 बकरी इकाइयां आबंटित। ब्रॉयलर मुर्गी के 30 इकाइयां भी उपदान पर आबंटित।
  • प्रदेश में मत्स्य पालन को व्यापक बढ़ावा देने के लिए ष्नील क्रांतिष् के तहत 80 नई ट्राउट इकाइयां स्थापित। 20 अन्य तालाबों का कार्य प्रगति पर। सभी विभागीय फार्मों पर सौर ऊर्जा प्रणालियां स्थापित।
  • कोल डैम जलाशय में एक ष्हाई.टैकष् आवतरण केन्द्र बनाया गया।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *