सीएम ने शुरू की 12 नवीनतम इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले स्क्रीन

  • मुख्यमंत्री ने बोर्ड की इस पहल के प्रयासों की सराहना की
  • प्रदेश के 12 स्थानों पर स्थापित की जाएंगी डिस्प्ले स्क्रीन

शिमला: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पर्यावरण जागरुकता के लिए आज राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की 12 नवीनतम इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले स्क्रीन का शुभारंभ किया। इन स्क्रीनों को स्थापित करने पर 35 लाख रुपये व्यय किए गए हैं। यह 12 डिस्प्ले स्क्रीन प्रदेश के 12 स्थानों पर स्थापित की जाएंगी, जिनमें से दो-दो स्क्रीन शिमला तथा धर्मशाला शहरों में तथा एक-एक स्क्रीन बद्दी, डमटाल, कालाअम्ब, मनाली, परवाणु, पांवटा साहिब, सुन्दरनगर तथा ऊना में स्थापित की जाएंगी। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव मनीषा नन्दा, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव डॉ. आर.के. परुथी तथा बोर्ड के अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड संबंधित क्षेत्रों में हवा में मौजूद पीएम-10 नाइट्रोजन ऑक्साइड व सल्फर डाइऑक्साइड की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाएगा। इसके अतिरिक्त, इन इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले स्क्रीनों पर संबंधित शहरों की पर्यावरण संबंधी जानकारी, जिनमें जल और ध्वनि प्रदूषण, सिविल और जैव चिकित्सा, कचरा प्रबन्धन, जल प्रबन्धन तथा तापमान की जानकारी भी उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में स्वास्थ्यवर्धक पर्यावरण तथा निगरानी के लिए बोर्ड की इस पहल के प्रयासों की सराहना की।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *