CBSE 10th Result 2020: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट घोषित...हिमाचल के छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन

पेपर लीक: CBSE नहीं कराएगा 10वीं गणित की परीक्षा दोबारा

नई दिल्ली: बोर्ड ने 10वीं की गणित की परीक्षा को दोबारा न कराने का फैसला लिया है। पेपर लीक मामले में सीबीएससी (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने 10वीं के छात्रों को बड़ी राहत दी है। 10वीं की गणित की परीक्षा 28 मार्च को हुई थी। पेपर लीक होने के बाद बोर्ड ने कहा था कि गणित की परीक्षा दोबारा कराने पर गौर किया जाएगा। बोर्ड ने कहा था कि लीक हुआ पेपर दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में सर्कुलेट हुआ था ऐसे में यहां परीक्षा दोबार आयोजित की जा सकती है।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव अनिल स्वरूप ने ट्वीट कर बताया, ‘सीबीएसई के कक्षा 10 के गणित के पेपर के कथित तौर पर लीक होने के प्रभाव के प्रारंभिक मूल्यांकन के बाद और छात्रों के सर्वोपरि हित को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने दिल्ली, एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) और हरियाणा में भी फिर से परीक्षा आयोजित न करने का फैसला किया है। इसलिए कक्षा 10 की परीक्षा दोबारा नहीं होगी।’

हालांकि, बोर्ड 12वीं  की अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा आयोजित कराने के फैसले पर कायम है। अर्थशास्त्र की परीक्षा 25 अप्रैल को दोबारा आयोजित कराई जाएगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *