शिमला शहर में 13 नो यू-टर्न प्वांइट चिन्हित

शिमला शहर में 13 नो यू-टर्न प्वांइट चिन्हित

शिमला : शिमला शहर में 13 नो यू-टर्न प्वांइट चिन्हित किए गए हैं। इन स्थानों में वाहनों के यू-टर्न पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है। जिला दंडाधिकारी शिमला अमित कश्यप द्वारा जारी आदेशों के अनुसार यह व्यवस्था आम लोगों की सुविधा तथा वाहनों की आवाजाही को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए की गई है। विंटर फील्ड के स्थान पर अब विक्ट्री टनल से यू-टर्न लेना होगा। इसी प्रकार कैथू बायफर्केशन के बजाय अब विक्ट्री टनल से ही वाहनों को यूटर्न लेना होगा। इसी प्रकार रेलवे स्टेशन निकासी के स्थान पर अब 103 टनल, रेलवे स्टेशन के स्थान पर विक्ट्री टनल, कृष्णा कोल कंपनी के स्थान पर लोकल बस स्टैंड, रैवन्स वुड नियर हाईकोर्ड बायफर्केशन के स्थान पर बस स्टॉप लिफ्ट, पुराना आईएसबीटी निकासी के स्थान पर विक्ट्री टनल और लोकल बस स्टैंड से वाहनों के लिए यू-टर्न चिन्हित किए गए हैं।

इसके अतिरिक्त टिंबर हाउस केएनएच रोड़ बायफर्केशन के स्थान पर अब टोलैंड से यू-टर्न लेना होगा। इसी प्रकार रिपन बायफर्केशन के लिए बस स्टॉप लिफ्ट, रेलवे पार्किंग बायफर्केशन के लिए विक्ट्री टनल, नियर सूर्य होटल पार्किंग के स्थान पर विक्ट्री टनल, डेंगू माता मंदिर बायफर्केशन के लिए संजौली चैक तथा विकास नगर बस स्टॉप के स्थान पर अब ब्रोकहोस्ट विकासनगर बायफ्रिकेशन से यू-टर्न लेने के लिए अधिसूचना जारी की गई है। उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए यू-टर्न से संबंधित दिशात्मक साईन बोर्ड शोघी, टुटीकंडी बायफर्केशन, ढली-भट्टाकुफर बायफर्केशन तथा कुफरी में स्थापित किए जाएंगे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *